Like lines on palm tell about your personality and future, so do the hand nails. Every person have different shape of nails and as per Palmistry different shape shows different personality traits of a person. Today our expert and Palmists Acharya Pramod Mishra ji, will tell you which shape of nail tells what about a person's personality and what it depicts about his or her future. Watch here the interesting video and find out interesting meaning different shape of nails.
कई लोगों के हाथ मे गहरी हल्की रेखाओं के साथ साथ छोटे छोटे चिन्ह भी होते हैं। ज़्यादातर लोगों का इन निशानों को लेकर ये मानना होता है की ये निशान किसी व्यक्ति की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बताते हैं। हाथ पर बने ये अलग अलग चिन्ह आपकी किस्मत से जुड़े अलग अलग अर्थ बताते है। आइये हमारे ज्योतिष विशेषज्ञ आचार्य प्रमोद मिश्रा जी से जानते हैं, हथेलियों पर अलग अलग स्थान पर बने अलग अलग चिन्ह का क्या मतलब होता है। तो फिर आइये आप और हम मिलकर जानें इस गूढ़ रहस्य के बारे मे...